कार्यक्रम का शुभारंभ
दाएं से बाएं : विचित्र गुप्ता, आदर्श अग्रवाल, ललित शेखावत, कमलेश कुमार, योगेन्द्र नाथ सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद खन्ना, ओंकार सिंह, आचार्य राजेश शर्मा डॉ अवनीश सिंह चौहान एवं डॉ ऊषा बनर्जी |
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर अतिथि मौजूदा पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ओंकार सिंह, वन संरक्षक श्री कमलेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री योगेंद्र नाथ सिंह, नागरिक सुरक्षा के सहायक उपनियंत्रक श्री ऋषि कुमार एवं श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके बाद संगीतकार शिल्पी सक्सेना एवं राकेश कुमार ने सरस्वती वंदना एवं भजन प्रस्तुत कर शमा बांध दिया।
सम्मान समारोह
इस अवसर पर संगीत के क्षेत्र में भातखंडे संगीत संस्थान, लखनऊ (उ.प्र.) से डॉ ऊषा बनर्जी, एमआईटी शिक्षण संस्थान, मुरादाबाद के संस्थापक-शिक्षाविद् श्री आदर्श अग्रवाल, समाजसेवी श्री लक्ष्मण प्रसाद खन्ना एवं समाजसेवी श्री विचित्र शर्मा को 'शकुंतला प्रकाश गुप्ता साहित्य एवं कला विभूति सम्मान' से सम्मानित किया गया। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राएं को भी प्रशस्तिपत्र प्रदान किये गए। तदुपरांत डॉ अवनीश सिंह चौहान और डॉ ऊषा बनर्जी ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। डॉ चौहान ने अपना प्रतिनिधि गीत : 'संशय है / लेखक पर / पड़े न कोई छाप' का पाठ किया, जबकि डॉ बनर्जी ने एक भजन: 'मोरी चुनरी में पर गयो दाग री, ऐसो चटक रंग डारो' प्रस्तुत किया।
उद्बोधन
अतिथिवृंद
इस मौके पर आचार्य राजेश शर्मा, डॉ जगदीप कुमार, सुश्री रीता सिंह, श्री परवेन्द्र सिंह, श्री पंकज गुप्ता, श्री संतराम दास, डॉ दीपक राज गर्ग, श्री संजीव ठाकुर, डॉ हिमांशु यादव, डॉ बीएन के जौहरी, श्री अशोक अग्रवाल, श्री पंकज कुमार गुप्ता, श्री विनय कुमार गुप्ता, श्री राजीव विश्नोई, श्री उदय 'अस्त', डॉ. पूनम बंसल, श्री रामदत्त द्विवेदी, श्री रामेश्वर वशिष्ठ, श्री जितेंद्र जौली, श्री धवल दीक्षित, श्री डी डी गुप्ता, श्री अनुज गुप्ता एडवोकेट, श्री परविन्द्र सिंह, श्री ललित शेखावत, सुश्री सुनीता सिंघल एडवोकेट, श्री वी राज, श्री शोभित गुप्ता, श्री हर्षित गुप्ता, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्टॉफ सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी श्री ओमप्रकाश गुप्ता और सफल संचालन डॉ अम्बरीश गर्ग ने किया।
फोटो गैलरी :
![]() |
हिंदुस्तान, मुरादाबाद, बुधवार 20 जनवरी 2016, पृष्ठ 06 |
![]() |
विधान केसरी, मुरादाबाद, बुधवार 20 जनवरी 2016, पृष्ठ 03 |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: