पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

मंगलवार, 18 जनवरी 2011

शचींद्र भटनागर के छंदों की सीडी जारी एवं 'उत्तरोत्तर' का विमोचन


clip_image001[4]

शाल ओढ़े शचीन्द्रजी तथा अन्य साहित्यकारगण

मुरादाबाद। १६ जनवरी २०११ । अमृत महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में पीएमएस स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इसमें आयु के 75 वर्ष पूर्ण करने वाले साहित्यकार शचींद्र भटनागर को सम्मानित किया गया। डा. प्रेमवती उपाध्याय द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ।  तत्पश्चात मुख्य अतिथि बरेली कालेज बरेली के प्राचार्य डा. आरपी सिंह और अध्यक्षता कर रहे माहेश्वर तिवारी, डा. गिरिराज शरण अग्रवाल, योगेंद्र नाथ शर्मा और प्रोफेसर ओमराज आदि साहित्यकारों ने शचींद्र भटनागर की रचनाधर्मिता पर केन्द्रित ग्रंथ उत्तरोत्तर  तथा इनकी गजलों की सीडी एक रंग और का लोकार्पण किया गया। 

शचींद्र भटनागर अमृत महोत्सव में साहित्य की सभी विधाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान  माहेश्र्वर तिवारी (मुरादाबाद) , डॉ. आर पी शर्मा (बरेली) , डा.गिरिराज शरण अग्रवाल (बिजनोर) , डा. योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण (रुड़की), प्रो. ओमराज (काशीपुर), आनंद कुमार 'गौरव' आदि ख्यातिलब्ध साहित्यकारों ने विचार रखे। इस मौके पर कहा गया कि उनके गीत, दोहे, गजलें समग्र रचना कर्म हिंदी साहित्य की अमूल्य धरोहर हैं तहत उनके गीतों की यात्रा किसी विशेष कालखंड की ना होकर गीत की अनवरत यात्रा की पर्याय है, भाषा एवं शिल्प दोनों स्तर पर , साथ ही वस्तु के स्तर पर भी; इनमें सोंधी गंध में डूबी मिट्टी और रेतीलापन दोनों है; उनके गीतों की यात्रा परम्परावादी गीत से समकालीन गीत तक की है।  

गायत्री परिवार ने श्री भटनागर को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और पत्र सौंपकर उनका अभिनंदन किया। बाल सुंदरी तिवारी, विनय निगम, अरुण शंखधार, मृदुला निगम ने इनकी गजलों की प्रस्तुति भी की गई। इस अवसर पर सम्मानित व्यक्तित्व शचीन्द्र भटनागरजी का एकल काव्यपाठ भी हुआबाल सुंदरी तिवारी, ब्रजभूषण सिंह गौतम अनुराग, कृष्णकांता भटनागर, कृष्ण कुमार नाज, अंबरीश गर्ग, जगराज सिंह विश्नोई, रामदत्त द्विवेदी, गोविंद मुरारी, हरीश वर्मा, संतोष नारंग, लवलेश चंद्र , दीपक त्यागी, देव दत्त नारंग आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। संयोजन किया योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' , अवनीश सिंह चौहान व विवेक निर्मल ने और संचालन एवं आभार व्यक्त किया आनंद कुमार गौरव ने । 

Sacheendra Bhatnagar: Amrit Mahotsav. Uttarottar ka Vimochan

1 टिप्पणी:

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: