पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

शुक्रवार, 21 जनवरी 2011

नवगीत: अपना गाँव-समाज - अवनीश सिंह चौहान


clip_image001[4]

अवनीश सिंह चौहान

clip_image001[4]

परिचय
जन्म:  04 जून 1979
जन्म स्थान:चन्दपुरा (निहाल सिंह), ज़िला इटावा, उत्तर प्रदेश, भारत
कृतियाँ:अंग्रेज़ी के महान नाटककार विलियम शेक्सपियर द्वारा विरचित दुखान्त नाटक ‘किंग लियर’ का हिन्दी अनुवाद
विविध:हिन्दी व अंग्रेजी के पत्र-पत्रिकाओं में आलेख, समीक्षाएँ, साक्षात्कार, कहानियाँ, कविताओं एवं नवगीतों का निरंतर प्रकाशन
सम्मान:ब्रजेश शुक्ल स्मृति साहित्य साधक सम्मान, वर्ष 2009
संपर्क:चन्दपुरा (निहाल सिंह), जनपद-इटावा (उ.प्र.)-२०६१२७, भारत

clip_image001[4]

अपना गाँव-समाज

clip_image001[4]



बड़े चाव से बतियाता था
अपना गाँव-समाज
छोड़ दिया है चौपालों ने
मिलना-जुलना आज

बीन-बान लाता था 

लकड़ी
अपना दाऊ बागों से
धर अलाव 
भर देता था, फिर
बच्चों को 
अनुरागों से

छोट, बड़ों से 
गपियाते थे
आँखिन भरे लिहाज

नैहर से जब आते 
मामा
दौड़े-दौड़े सब आते
फूले नहीं समाते 
मिल कर
घण्टों-घण्टों बतियाते

भेंटें होतीं, 
हँसना होता
खुलते थे कुछ राज

जब जाता था 
घर से कोई
पीछे-पीछे पग चलते
गाँव किनारे तक 
आकर सब
अपनी नम आँखें मलते

तोड़ दिया है किसने 
आपसदारी का
वह साज

clip_image001[4]

2 टिप्‍पणियां:

  1. वर्त्तमान में गाँव की तस्वीर तेजी से बदल रही है. गाँव-समाज का इस गीत के जरिये सजीव चित्रण किया गया है. अच्छा गीत है. बधाई.

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: