मुरादाबाद: २७ फरवरी . शास्त्रीय संगीत की मधुर स्वर लहरियां, संगीत की हर विधा का समागम। सुर, लय, ताल का अद्भुत संयोजन और संगीत के साधकों को संवारने की कोशिश। इस सुखद क्षण का गवाह बना रेलवे मनोरंजन सदन। मौका था पंडित मदन मोहन गोस्वामी की 11 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित स्वर दीप यज्ञ समारोह का। समारोह का शुभारंभ एडीआरएम एके सिंहल, प्रख्यात नवगीतकार डॉ माहेश्वर तिवारी, रेलवे महिला कल्याण समिति की उपाध्यक्षा रश्मि सिंहल, संगीतज्ञ रुक्मणि खन्ना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वक्ताओं ने पंडित मदन मोहन गोस्वामी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। विभिन्न आयु वर्ग के 60 कलाकारों ने संगीत की प्रस्तुति की। प्रो. महेंद्र प्रताप, निरंजन प्रकाश कौशल, राम सिंह चित्रकार, शैलेंद्र जौहरी आदि संगीतज्ञों के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की । माह भर में तैयार की गई मारवा राग की प्रस्तुति की गई। वनस्थली विद्यापीठ से आई शास्त्रीय गायिका डा. चेतना बनावत की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मनमोह लिया। तबले पर संगत देने वाले कुरुक्षेत्र विवि के डा. अरुणेश पांडेय, ऋषिकेश के संतोष पांचाल शामिल रहे। इस अवसर पर नाद समर्पण पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में बालसुन्दरी तिवारी, राजू भटनागर, रमेश धवन, अमित गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, सुनील वर्मा, मोहित अग्रवाल, राकेश कुमार, विवेक शर्मा, शैलेंद्र रस्तोगी, मंसूर अहमद , विनीत गोस्वामी, डा. नवनीत गोस्वामी, सुनीता गोस्वामी, मेजर डा. देवेंद्र सिंह, निर्मला जौहरी, सुधाकर रंजन त्यागी, ऋषिदेव शर्मा, विशेष गुप्ता, बलबीर पाठक, रागिनी कौशिक, अनिल ममगई, आदर्श भटनागर, अजीत दत्त, गहोईजी, मनोज 'मनु', जिया जमीर तथा वेब पत्रिका गीत-पहल के संपादक- आनद कुमार 'गौरव', योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', अवनीश सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता माहेश्र्वर तिवारी ने, संचालन डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने तथा आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के संयोजक विनीत गोस्वामी ने ।
वक्ताओं ने पंडित मदन मोहन गोस्वामी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। विभिन्न आयु वर्ग के 60 कलाकारों ने संगीत की प्रस्तुति की। प्रो. महेंद्र प्रताप, निरंजन प्रकाश कौशल, राम सिंह चित्रकार, शैलेंद्र जौहरी आदि संगीतज्ञों के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की । माह भर में तैयार की गई मारवा राग की प्रस्तुति की गई। वनस्थली विद्यापीठ से आई शास्त्रीय गायिका डा. चेतना बनावत की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मनमोह लिया। तबले पर संगत देने वाले कुरुक्षेत्र विवि के डा. अरुणेश पांडेय, ऋषिकेश के संतोष पांचाल शामिल रहे। इस अवसर पर नाद समर्पण पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में बालसुन्दरी तिवारी, राजू भटनागर, रमेश धवन, अमित गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, सुनील वर्मा, मोहित अग्रवाल, राकेश कुमार, विवेक शर्मा, शैलेंद्र रस्तोगी, मंसूर अहमद , विनीत गोस्वामी, डा. नवनीत गोस्वामी, सुनीता गोस्वामी, मेजर डा. देवेंद्र सिंह, निर्मला जौहरी, सुधाकर रंजन त्यागी, ऋषिदेव शर्मा, विशेष गुप्ता, बलबीर पाठक, रागिनी कौशिक, अनिल ममगई, आदर्श भटनागर, अजीत दत्त, गहोईजी, मनोज 'मनु', जिया जमीर तथा वेब पत्रिका गीत-पहल के संपादक- आनद कुमार 'गौरव', योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', अवनीश सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता माहेश्र्वर तिवारी ने, संचालन डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने तथा आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के संयोजक विनीत गोस्वामी ने ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: