... डॉ. कमला प्रसाद पाण्डेय ... |
मुरादाबाद. २८ मार्च. साहित्यिक संस्थाओं- 'विप्रा कला साहित्य मंच' एवं 'अक्षरा'- की और से नवीन नगर स्थित वरिष्ठ नवगीतकार श्री माहेश्वर तिवारी के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कमला प्रसाद पाण्डेय के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. कमला प्रसाद प्रखर आलोचक थे; साथ ही वे प्रगतशील लेखक संघ के सचिव भी रहे. उनकी पहली ही आलोचना की कृति 'छायावादोत्तर हिन्दी काव्य' हिन्दी साहित्य जगत में चर्चित हुई थी. डॉ. पाण्डेय ने अपने कुशल सम्पादन में हिन्दी साहित्य की आलोचना विधा की महत्वपूर्ण पत्रिका 'प्रगतिशील वसुधा' को लोकप्रिय बनाया. इस अवसर पर वरिष्ठ नवगीतकार श्री माहेश्वर तिवारी, विशाखा तिवारी, आनंद कुमार 'गौरव', योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', कृष्ण कुमार 'नाज़', शिशुपाल मधुकर, अवनीश सिंह चौहान आदि स्थानीय साहित्यकार उपस्थित रहे.
Dr Kamala Prasad
डॉ. कमला प्रसाद प्रखर आलोचक थे। उनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है। उनकी स्मृतियों को नमन...
जवाब देंहटाएंविनम्र श्रद्धांजलि ....नमन
जवाब देंहटाएंविनम्र श्रद्धांजलि ....उनकी स्मृतियों को नमन...
जवाब देंहटाएं