मुरादाबाद (05 अक्टूबर 2011): मधुकर स्मृति ट्रस्ट की ओर से महत्वपूर्ण कवि योगेंद्र कुमार के काव्य संग्रह कैक्टस और पलाश का बुधवार को नोजगे प्री सेकेंड्री स्कूल में समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि साहित्यकार हितेश शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुरादाबाद के गीतकारों की काव्य सर्जना पर चर्चा की गई। प्रख्यात कवि माहेश्वर तिवारी ने कहा कि योगेन्द्र कुमार की रचनाओं का कथ्य वैश्विक चिंताओं को समेटे है। वरिष्ठ कवि अंबरीष गर्ग ने कहा कि कैक्टस और पलाश की सारी कविताएं समाज को दिशा देती हैं। योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' ने माना कि यह संग्रह विसंगतियों के विरुद्ध एक अच्छी पहल है। इस मौके पर योगेंद्र वर्मा व्योम, अवनीश सिंह चौहान, मनोज मनु, मीना नकवी, शिव अवतार सरस, जिया जमीर, फक्कड़ मुरादाबादी, अशोक विश्नोई, डा.प्रज्ञा गोयल, विकास मुरादाबादी, रघुराज सिंह निश्चल, रामेश्र्वर प्रसाद वशिष्ठ समेत कई साहित्यकारों को मधुकर श्री सम्मान दिया गया। अध्यक्षता प्रख्यात नवगीतकार माहेश्र्वर तिवारी और संचालन भारती रस्तोगी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: