जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर हास्य-व्यंग्य रचनाकार एवं चित्रकार मनोहर लाल हर्ष ‘कविहृदय‘ ने भेंट की और उन्हें अपनी हास्य-व्यंग्य विधा की काव्य पुस्तक ‘मूषक पुराण‘ की प्रति भेंट की। बीकानेर के कविहृदय मनोहर लाल हर्ष ने ‘मूषक पुराण‘ में सामाजिक विषमताओं पर हास्य रस की फुहार के साथ व्यंग्य करते हुए 85 कविताओं की रचना की है, साथ ही उन्होंने इसके कवर सहित इसमें प्रकाशित रंगीन चित्रों को भी स्वयं बनाया है। हर्ष ने मूल रूप से 44 वर्षों पूर्व इस हास्य-व्यंग्य की रचना की। उन्होंने इसके बाद 2007 में अपने हनुमानगढ़ और 2011 में जयपुर प्रवास के दौरान लिखी रचनाओं को ‘मूषक पुराण‘ में शामिल किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: