पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

रविवार, 30 सितंबर 2012

आरोही कला संस्थान द्वारा आयोजित काव्य संध्या 'शब्द शंकर हुए'


मुरादाबाद: आरोही कला संस्थान की काव्य संध्या 'शब्द शंकर हुए' (स्थान: मिगलानी सेलीब्रेशन, रविवार २३ सितम्बर, २०१२) में ऐसी काव्य धार बही कि हर कोई मस्ती में झूम उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रथमा बैंक के अध्यक्ष वीके पंडित ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आरोही के इस प्रयास से न केवल नवोदित कलाकारों को मंच मिलेगा बल्कि साहित्यिक चेतना भी जागृत होगी। विशिष्ट अतिथि एससी प्रहलाद रहे।


इस मौके पर पिछले दिनों हुई गीत और गजल प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। गीत प्रतियोगिता में अभिनव यादव प्रथम, यशिका त्रिपाठी द्वितीय और अभिषेक शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे। गजल में व्योम त्रिपाठी प्रथम, एकता रस्तोगी द्वितीय और रचना शर्मा और शालिनी पाठक तीसरे स्थान पर रही। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। 

मंच की शोभा- आमंत्रित कवि: काव्य संध्या में नवगीतकार माहेश्र्वर तिवारी, शायर मंसूर उस्मानी, वीरेंद्र सिंह बृजवासी, डॉ. दीप्ति भारद्वाज, योगेंद्र वर्मा व्योम, अंबरीश गर्ग, कृष्ण कुमार 'नाज़', जिया जमीर, जतिंदर परवाज़, मनोज अजहर, अवनीश सिंह चौहान आदि ने काव्यपाठ किया। 

इस मौके पर तेजपाल सिंह, शिव मिगलानी, वीरेंद्र अग्रवाल, दीपक बाबू, सुमनलता, प्रीति खन्ना, अजीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे। विशेष सहयोगी रहे अम्बरीश गर्ग। अध्यक्षता माहेश्र्वर तिवारी एवं संचालन जगदीप कुमार ने किया।

Arohi Kala-Sansthan: Kavya Sandhya- 'Shabd Shankar Hue'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: