मुरादाबाद: २९ अक्टूबर. ऋषि-मुनि परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आगाज़ हुआ. लाइन पार स्थित गणपति वेंकट हॉल में कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामानंद शर्मा ने की, जबकि चन्द्रभान सिंह मुख्य अतिथि रहे.
समारोह के दौरान २६ कवियों एवं तीन योगियों सहित डॉ. एस सी सक्सेना को योगऋषी, जगराज सिंह एवं राधाकृष्ण रावत को राजऋषी की उपाधि से नवाज़ा गया. योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई, 'फक्कड़' मुरादाबादी, शिशुपाल मधुकर, कृष्ण कुमार नाज़, आनन्द कुमार 'गौरव', योगेन्द्र वर्मा व्योम, अवनीश सिंह चौहान, उदय प्रकाश अस्त, कृपाल सिंह धीमान, कृष्ण शर्मा, मनोज वर्मा मनु, अंकित गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार जौली, रवि चतुर्वेदी को काव्य सिन्धु सम्मान से सम्मानित किया गया.
बाद में स्थानीय कवियों- प्रेमवती उपाध्याय, मीना नक़वी, 'फक्कड़' मुरादाबादी, अंकित गुप्ता 'अंक', अतुल जौहरी, अम्बरीश कुमार गर्ग, अवनीश सिंह चौहान, अशोक विश्नोई, उदय प्रकाश सक्सेना 'अस्त', ओंकार सिंह 'ओंकार, कृष्णकुमार ‘नाज़’, जितेन्द्र कुमार जौली, ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग', मनोज वर्मा 'मनु', योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई, योगेन्द्र वर्मा व्योम, रघुराज सिंह निश्चल,. रवि शंकर चतुर्वेदी 'रवि', राजेन्द्र मोहन शर्मा 'श्रृंग', रामदत्त द्विवेदी, रामलाल 'अनजाना', रामसिंह 'नि:शंक', रामेश्वर प्रसाद 'वशिष्ठ', वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी, शिवावतार 'सरस', शिशुपाल 'मधुकर', आदि ने कविता पाठ भी किया.
कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक डॉ. ओमाचार्य ने किया और आभार अभियक्ति सरस्वती परिवार के अध्यक्ष राजेंद्र मोहन शर्मा 'शृंग ' एवं डॉ. बोधिसत्व आचार्य ने संयुक्त रूप से की.
जानकारी के लिए आभार ..
जवाब देंहटाएं