मुजफ्फरपुर, बिहार में 18 जून 1975 को जन्मीं पंखुरी सिन्हा की एक युवा साहित्यकार के रूप में जो अहमियत है वह न केवल कहानियां लिखने से है, बल्कि कविताएँ लिखने से भी है। उनका एक कविता संग्रह 'ककहरा' प्रकाशनाधीन है, जबकि उनकी कहानियों के दो संग्रह 'कोई भी दिन' एवं 'क़िस्सा-ए-कोहनूर' प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी कविताएँ और कहानियाँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें गिरजा कुमार माथुर पुरस्कार (1995)। शैलेश मटियानी कथा-सम्मान (2007), चित्रा कुमार पुरस्कार (2007) से सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षा: १९९६ में इन्द्रप्रस्थ कॉलेज से इतिहास ऑनर्स में बी.ए., १९९८ में सिम्बियोसिस- पुणे से पत्रकारिता में पी. जी. डिप्लोमा, २००८ में एस.यू.एन.वाई.-बफलो से इतिहास में एम.ए. एवं पी.एच.डी. (शोधरत)। सम्प्रति: आजकल न्यूयार्क में एक टेलीविज़न चैनल में कार्यरत। संपर्क: कैलगरी, कनाडा। ई-मेल: sinhapankhuri412@yahoo.ca
चित्र गूगल सर्च इंजन से साभार |
धुनें अभी पूरी तरह पकड़ में नहीं आई थीं,
और संगीत किसी बच्चे की गेंद की तरह फिसलता जाता था,
मुट्ठियों से, उगंलियों की दरारों से,
और विदेशी संगीत तिरता आ रहा था,
खुले रोशनदानों से, खुली खिड़कियों से,
लोगों की गाड़ियों से,
मकान मालकिन के टीवी और रेडियो से,
और अधूरी अधूरी थीं चिट्ठियां सारी,
लिखकर भेज दी गयीं भी,
और अधूरी अधूरी थीं चिट्ठियां सारी,
लिखकर भेज दी गयीं भी,
अत्यन्त प्रिय जनों को।
2. अँधेरा...
अँधेरा,
इतना घना, इतना गहरा,
और भेदती हो उसको उसकी प्रार्थना,
जैसे कवच पहनाती हो उसे,
और अँधेरा महसूस होता हो जैसे कोई गुफा,
आदिम, खामोश, खुंखार,
और चमकते हों कवच उसके,
जैसे बताते हों शत्रु को पता उसका,
लपकते हों अस्त्र, शिकारी हो अँधेरा,
टटोलते उसे,
भरते हुए कोटरों में प्रार्थनाएं,
पूजनीय तत्त्व,
जगाना असाध्य उर्जा,
अदृश्य शक्ति,
प्रार्थना नहाते भी,
और नहाना भी अँधेरे में,
घुप्प कर अँधेरा,
बुझाकर सारी दिया बाती,
ये तो परंपरा नहीं,
लेकिन परंपरा है,
नहाते हुए भजने का उसका नाम,
परंपरा है, प्रार्थना की,
निष्कवच।
3. आकृतियाँ...
वह जाग रही थी,
जैसे बम विस्फोटों के अलग अलग स्थानों पर,
या अलग अलग बमों के फटने से,
एक देश का आज, दूसरे देश का कल,
2. अँधेरा...
अँधेरा,
इतना घना, इतना गहरा,
और भेदती हो उसको उसकी प्रार्थना,
जैसे कवच पहनाती हो उसे,
और अँधेरा महसूस होता हो जैसे कोई गुफा,
आदिम, खामोश, खुंखार,
और चमकते हों कवच उसके,
जैसे बताते हों शत्रु को पता उसका,
लपकते हों अस्त्र, शिकारी हो अँधेरा,
टटोलते उसे,
भरते हुए कोटरों में प्रार्थनाएं,
पूजनीय तत्त्व,
जगाना असाध्य उर्जा,
अदृश्य शक्ति,
प्रार्थना नहाते भी,
और नहाना भी अँधेरे में,
घुप्प कर अँधेरा,
बुझाकर सारी दिया बाती,
ये तो परंपरा नहीं,
लेकिन परंपरा है,
नहाते हुए भजने का उसका नाम,
परंपरा है, प्रार्थना की,
निष्कवच।
3. आकृतियाँ...
वह जाग रही थी,
जैसे बम विस्फोटों के अलग अलग स्थानों पर,
या अलग अलग बमों के फटने से,
एक देश का आज, दूसरे देश का कल,
खबरें शुरू हो रही थीं,
देशों के नाम से,
या नागरिकताओं के नाम से,
नागरिकताओं की हस्ती को लेकर लड़ाई थी,
भाषाओं की हस्ती को लेकर भी,
देशों के नाम से,
या नागरिकताओं के नाम से,
नागरिकताओं की हस्ती को लेकर लड़ाई थी,
भाषाओं की हस्ती को लेकर भी,
सबकुछ के वर्गीकरण का एक नया खेल था,
लोगों के ड्राइंग रूम्स में, अजीब किस्म की बहसें थीं,
कि किस नागरिकता के लोग, कैसे जी सकते थे?
फिर ये बातें धर्म तक पहुंचती थीं,
और मामला संगीन होता था,
जाति, जनजाति तक पहुंचते, पहुंचते,
और भी संगीन,
किसको कितनी आज़ादी थी, कौन तय कर रहा था?
लोगों के ड्राइंग रूम्स में, अजीब किस्म की बहसें थीं,
कि किस नागरिकता के लोग, कैसे जी सकते थे?
फिर ये बातें धर्म तक पहुंचती थीं,
और मामला संगीन होता था,
जाति, जनजाति तक पहुंचते, पहुंचते,
और भी संगीन,
किसको कितनी आज़ादी थी, कौन तय कर रहा था?
कैसी छूट थी किसे, कहाँ तक पहुँचने के अवसर किन्हें?
Three Hindi Poems of Pankhuri Sinha
SABHI RACHNAYEN BAHUT SUNDAR ..BADHAI KAVYITRI KO ..!!
जवाब देंहटाएंnamaste avnish ji , sabhi rachnaye acchi lagi , , naye parichaye se roobaroo accha raha . badhai aap dono ko
हटाएंBahut dhanyawad Bhavna ji, behad khushi hui ki kavitayein aapko pasand aayin
हटाएंआपकी पोस्ट 31 - 01- 2013 के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
जवाब देंहटाएंकृपया पधारें ।
--
कवितायें हैं या अटपटी कहानियां ....
जवाब देंहटाएंआदरणीय डॉ गुप्ताजी, ब्लॉग पर पधारने के लिए आभार। क्या आप अभी तक निर्णय नहीं कर पाए कि ये रचनाएँ क्या हैं?
हटाएंAadarniya Dr Gupta ji, Kavitayein hain, ek behad rajnitik mahaul ki, vyakti ke aage lagataar parikshayein dalne ki, yudh ke traas ki, agar in sab silsilewar baaton mein aapko kahin kahanipan nazar aata hai, to hum zaroor baatein kar sakte hain, kavita ki paridhi par, uske vistaar par. Tippani ke liye, sawal ke liye dhanyawad.
हटाएंबढ़िया प्रस्तुति ...
जवाब देंहटाएंbahut sunder chitran kiya aapne bhawanao ko Pankhuri ji.
जवाब देंहटाएंबढ़िया...
जवाब देंहटाएंकठिन समय के बयान! अच्छा लगा इनको पढना!
जवाब देंहटाएंआज के समय की समस्याओं को काफी कलात्मक ढंग से कहने की कोशिश की है पंखुरी। अच्छी रचनाएँ हैं। लिखती रहो। बधाई।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंगद्य एवं रहस्यात्मक कविताये है आधुनिक मनोवृति का परिचायक है...........बढ़िया है....कविता के लिए आप हार्दिक बधाई की पात्र है............
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी कविताये हैं; हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंbahut aachhi kavita hai
जवाब देंहटाएंpankhuri ko meri or se badhai
vishnu gupt
columnist
new delhi
पिछले तीन साल से मैं इस कवि को जानता हूँ और बड़ी रुचि के साथ इनकी कविताएँ पढ़ता हूँ। तीनों कविताएँ बेहद अच्छी और सामयिक हैं।
जवाब देंहटाएंपंखुरी, कविताओं में संवेदनशीलता हैं। जितना ज्यादा लिखेंगीं उतनी स्पष्टता और गहराई आएगी। शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंbahut achhi kavitayen hain pankhuri ji
जवाब देंहटाएंbahut achchhi kavitayen hain................ Pankhuri ji.
जवाब देंहटाएंप्रतिक्रिया एवं बधाई देने वाले सभी सम्मानित मित्रों/ अग्रजों का ह्रदय से आभार
जवाब देंहटाएंतीनों कविताएं महत्वपूर्ण हैं. भिन्न भावभूमियों पर खड़ी दिखने के बावजूद, कहीं कोई एक धागा है जो इन्हें जोड़ता है. ताज़गी इनका स्थाई भाव है.
जवाब देंहटाएंएकदम नए रंग और भावबोध से लबरेज कवितायेँ। बधाई पंखुरी को।
जवाब देंहटाएंमहत्त्वपूर्ण कविताएँ हैं ... ताज़गी से लबरेज ये कविताएँ स्पीड ब्रेकर की तरह हैं जो आपको रुक कर सोचने पर मजबूर करती हैं..
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी लगी शुक्रिया ।
जवाब देंहटाएंSACH BAHUT GAHRI SOCH KO LEKAR TINO KAVITAYE BUNI GAYI HAI...AUR POORI BAHVOOKTA JHALK RAHI HAI....ITNI SUNDER DIL KO CHOONE WALI KA KAVITAO KE LIYE MERI HARDIK SHUBHKAMNAYE SWEEKARE.....PANKHURI
जवाब देंहटाएंआज के कठिन समय के निविड़ भावबोध को सहेजे सुंदर और अर्थगंभीर रचनाएँ।बहुत बहुत साधुवाद
जवाब देंहटाएं"आकृतियाँ" कविता मारक है, माने प्रभावित करने वाली, आप अच्छा लिख रहीं हैं बधाई.
जवाब देंहटाएंहाँ,धूनों की पकड़ कविता में सहेजी हुई पीड़ा है, जिसका फिलहाल कोई ईलाज शायद न हो.
Hi Pankhuri..... abhi abhi tumhari teenon kavitayen padhi..... ekdam naya sa bhav jagati kavitayen hain...... kuchh aur kavitayen padhne ka man hai....... kya bhej sakogi......
जवाब देंहटाएंaajkal kahan ho Pankhuri......?
बहुत सुंदर सार्थक कवितायें हैं.....बधाई और शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंपंखुरी अच्छी कविताएं लिखती हैं। बधाई!
जवाब देंहटाएंकवितायेँ अपने तेवर के साथ उपस्थित हैं |
जवाब देंहटाएंbhawanaye ubharti rachanaye
जवाब देंहटाएं