मुरादाबाद। महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी तथा सम्मान समारोह आयोजन किया गया।
महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यार्पण करके किया गया।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डा. मीना कौल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उसके औचित्य पर प्रकाश डाला। इसके बाद हिन्दी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डा. अजय अनुपम तथा डा. अवनीश सिंह चौहान को सम्मानित किया गया।
साथ ही विभिन्न कक्षाओं में हिन्दी विषय में प्रथम श्रेणी के सर्वोच्च अंक पाने वाले हृदेश कुमार, महीपाल, गुल अफशां, शाजिया परवीन, अर्जुन सिंह यादव, सलमा, जमुना प्रसाद, पूनम सैनी व हेमलता रानी को प्रमाण-पत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
तदुपरान्त काव्यपाठ किया गया, जिसमें माहेश्वर तिवारी, डॉ हरिवंश दीक्षित डॉ विशेष गुप्ता, डॉ अजय अनुपम, डॉ मीना कौल, डॉ सुधीर कुमार अरोड़ा, डॉ मुकेश चन्द्र गुप्ता, डॉ प्रियंका, डॉ अवनीश सिंह चौहान आदि ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
इस मौके डा. सतीश गुप्ता, डा. मधुबाला सक्सेना, डा. रवीश कुमार, मधुकर श्रीवास्तव, विलाल अहमद, राजेंद्र बाबू, मुन्तसिबुर्रहमान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में डा. मनीष भट्ट, डा. ऋचा भट्ट, डा. संगीता गुप्ता, डा. सुषमा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर हरबंश दीक्षित ने तथा संचालन डा. मुकेश चंद्र गुप्ता ने किया।
M.H.P.G. COLLEGE, MORADABAD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: