पहला दिन
२३ नवंबर- सुबह ८:०० बजे
- शब्द-रंग पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन।
- नवगीत विभिन्न रचनाकारों के हैं और पोस्टर होंगे-पूर्णिमा वर्मन, रोहित रुसिया, विजेन्द्र विज और अमित कल्ला के (८:३० से ९:३० चाय कलेवा)
उद्घाटन
- ९:३०- मंगलदीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन।
- पिछले वर्ष के कार्यक्रमों पर आधारित फिल्म।
- आयोजक का संबोधन
प्रथम सत्र कार्यशाला- (प्रातः १० से १)
- उपस्थित विद्वानों में से कोई एक या एक से अधिक समीक्षक मार्गदर्शन के लिये होंगे।
- पाठशाला के विद्यार्थी होंगे- १.कृष्ण नंदन मौर्य, २.वीनस केसरी ३. शशि पुरवार ४. ब्रजेश नीरज ५. परमेश्वर फुँकवाल, ६.संध्या सिंह, ७. श्रीकांत मिश्र कान्त, ८. कल्पना रामानी। हर विद्यार्थी एक रचना पढ़ेगा और समीक्षक अपनी राय देंगे। हर विद्यार्थी को १० मिनट का समय मिलेगा।
- विशेषज्ञ- भारतेन्दु मिश्र जी का वक्तव्य होगा- वह क्या है जो नवगीत को गीत से अलग करता है।
- बचे हुए समय में प्रश्न पूछे जा सकेंगे। (दोपहर भोजन १:०० से से २:००)
दूसरा सत्र (दोपहर २:०० से ५:००)
- वरिष्ठ रचनाकारों का कविता पाठ
- इस सत्र में कविता या रचना प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकेंगे।
1. मधुकर अष्ठाना (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
2. विनोद निगम- (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
3. धनंजय सिंह (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
4. दिनेश प्रभात (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
5. शशिकांत गीते (कविता पाठ का समय २५ मिनट) (शाम की चाय ५:०० से ५:३०)
तीसरा सत्र (सायं- ५:३० से ८:३०)
तीसरा सत्र (सायं- ५:३० से ८:३०)
- नई पीढ़ी के रचनाकारों का कविता पाठ
- इस सत्र में कविता या रचना प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकेंगे।
१. जयकृष्ण राय तुषार (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
२. मनोज जैन मधुर (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
३. अवनीश सिंह चौहान (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
४. रोहित रुसिया (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
५. रविशंकर मिश्र रवि (कविता पाठ का समय २५ मिनट) (रात्रि भोज ८:३० से)
*********************************************************************************
दूसरा दिन
रविवार २४ नवंबर
प्रातः ८:३० से १०:०० चाय कलेवा
चौथा सत्र (प्रातः १० से १)
- अकादमिक शोधपत्रों का वाचन.
- प्रत्येक वक्तव्य के बाद १० मिनट का समय प्रश्नोत्तर के लिये निश्चित है।
1. गुलाब सिंह- नवगीतों में भारतीय संस्कृति (समय २५ मिनट )
2. नचिकेता- समकालीन नवगीतों में संवेदना का विकास(समय २५ मिनट )
3. निर्मल शुक्ल- गीत की शाश्वतता और युवा रचनाकार (समय २५ मिनट )
4. वीरेन्द्र आस्तिक- गीत स्वीकृति- रचना प्रक्रिया के नये तेवर (समय २५ मिनट )
5. डॉ. ओमप्रकाश सिंह– नवगीतों में नारी विमर्श के स्वर (समय २५ मिनट )
6. डॉ. जगदीश व्योम- वेब पर नवगीत की उपस्थिति (समय २५ मिनट )(भोजन अंतराल १:०० से २:००)
पाँचवाँ सत्र- (दोपहर २: ०० से ५: ००)
- महिला नवगीतकारों का कविता पाठ-
- इस सत्र में कविता या रचना प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकेंगे। (अध्यक्ष होंगे)
१. शांति सुमन (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
२. यशोधरा राठौर (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
३. मिथिलेश दीक्षित (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
४. गीता पंडित (कविता पाठ का समय २५ मिनट)
५. सुवर्णा दीक्षित (कविता पाठ का समय २५ मिनट) (शाम की चाय ५:०० से ५:३०)
छठा सत्र- (सायं- ५:३० से ८:३०)
- स्थानीय रचनाकारों का कवितापाठ एवं सांस्कृतिक संध्या
- नवगीत पाठ- उपस्थित रचनाकार जो विभिन्न सत्रों में रचना नहीं पढ़ सके हैं उनका काव्य पाठ (समय १ घंटा)
- नवगीतों की संगीत प्रस्तुति– सम्राट आनंद एवं साथी – संयोजन रश्मि आशीष (समय २० मिनट)
- फिल्म– विजेन विज, मनु गौतम, श्रीकांत मिश्र कांत (समय २० मिनट)
- नाटक– निर्देशक नितिन जैन सह निर्देशन रामशंकर वर्मा (समय २० मिनट)
- ग्रुप फोटो (२० मिनट) (रात्रि भोज ८:३०)
*********************************************************************************
कला तकनीक, सहयोग एवं अन्य विवरण
- कार्यक्रम में उपरोक्त नवगीतकारों के अतिरिक्त सुरेश उजाला, राजेन्द्र वर्मा, डॉ कैलाश निगम, डॉ रामाश्रय सविता, शिवभजन कमलेश, रामदेव लाल विभोर, अमृत खरे, राजेन्द्र शुक्ल राज, राजेन्द्र परदेसी, डॉ गोपाल कृष्ण शर्मा, डॉ सुभाष राय, हरेप्रकाश उपाध्याय, अनिल वर्मा ओमप्रकाश तिवारी, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के प्रतिनिधि आदि के उपस्थित रहने की संभावना है।
- भारत में कार्यक्रम संयोजन कर रहे हैं- डॉ. अवनीश सिंह चौहान एवं डॉ जगदीश व्योम, फोन- अवनीश सिंह चौहान- 09456011560, डॉ. जगदीश व्योम- 9868304645
- दोनो दिनों के कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण इंटरनेट पर होगा। अतः जो लोग कार्यक्रम में नहीं आ सके हैं वे भी घर बैठे इसका आनंद ले सकेंगे। तत्काल प्रसारण का लिंक फेसबुक के अभिव्यक्ति समूह तथा नवगीत की पाठशाला समूह में एक या दो दिन पहले प्रकाशित किया जाएगा। यह प्रसारण श्रीकांत मिश्र कांत के सौजन्य से होगा।
- वीडियोग्राफी श्रीकांत मिश्र कांत की होगी।
- कैमरा, प्रोजेक्टर तथा ध्वनि सहयोग आशीष व रश्मि का होगा।
- साज-सज्जा रोहित रुसिया की होगी।
- कुछ नई पुस्तकों का विमोचन होगा और नवगीत से संबंधित कुछ पुस्तकें आधे मूल्य पर खरीदी जा सकेंगी।
कार्यक्रम स्थल
नवगीत परिसंवाद की सफलता की कामना करता हूँ। जगदीश पंकज
जवाब देंहटाएंकार्यक्रम की सफलता हेतु अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएं