पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

मंगलवार, 7 अक्तूबर 2014

नागेश को मिला काव्य वीणा पुरस्कार

काव्य वीणा पुरस्कार प्राप्त करते डॉ नागेश पाण्डेय 

कोलकाता / बरेली : कविता संग्रह 'तुम्हारे लिए' हेतु डा. नागेश पांडेय 'संजय' को कोलकाता के भारतीय भाषा परिषद के सभागार में २० सितम्बर को काव्य वीणा पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र, श्रीफल और इक्यावन हजार रुपये की सम्मान राशि मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी, नई दिली के हिन्दी समिति संयोजक डा. सूर्य प्रसाद दीक्षित ने प्रदान की। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष परिवार मिलन संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है। 


इस अवसर पर डॉ नागेश ने अपनी पुरस्कृत कृति पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को भेंट की। 
डा. नागेश मूल रूप से बाल साहित्यकार हैं और अब तक उनकी बाल साहित्य की दो आलोचना पुस्तकों सहित कुल 25 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । उनकी रचनाओं के अंगरेजी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, उर्दू, नेपाली, ओड़िया और राजस्थानी भाषाओँ में अनुवाद भी हुए हैं। 


Dr Nagesh Pandey Sanjay. Kavya Veena Puraskar. Kolkata. Bareilly

1 टिप्पणी:

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: