पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

बुधवार, 11 मार्च 2015

सुनील गज्जाणी को 'हिंदी भाषा भूषण' की मानद उपाधि



बीकानेर : हिंदी-राजस्थानी के युवा साहित्यकार सुनील गज्जाणी को साहित्यिक संस्थान साहित्य मंडल, श्री नाथद्वारा द्वारा ''हिंदी भाषा भूषण '' की मानद उपाधि प्रदान की गयी। 

मानद उपाधि प्रदान करते समय जाने- माने साहित्यकार और सम्बोधन पत्रिका के संपादक श्री कमर मेवाड़ी ने शॉल ओढ़ायी तथा उत्तरीय पहनाया, भगवान श्री नाथ जी का प्रसाद तथा श्री नाथ जी का मनमोहक चित्र श्री नाथद्वारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किया एवं प्रशस्ति -पत्र श्री नाथद्वारा मंदिर के पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया।  

श्री नाथद्वारा में संस्थान ''साहित्य -मंडल '' के सभागार में आयोजित हुए दो दिवसय पाटोत्सव उत्सव के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में जाने-माने कहानीकार श्री सूरज प्रकाश, श्री प्रबोध कुमार गोविल, श्री कमर मेवाड़ी के अतिरिक राजस्थान, उत्तर पदेश, मध्य प्रदेश, आसाम, बिहार के साहित्यकारों ने प्रतिभागिता की।  

सुनील गज्जाणी की इस उपलब्धि पर बीकानेर के साहित्यकारों, रंगकर्मियों श्री मधु आचार्य, डॉक्टर नीरज दइया, श्री कमल रंगा, श्री बुलाकी शर्मा, श्री संजय पुरोहित, श्री हरीश बी शर्मा, श्री संजय आचार्य 'वरुण ',श्री राजेन्द्र जोशी, श्री नवनीत पांडे, श्री रमेश भोजक 'समीर', श्री राम सहाय हर्ष , श्री जयदीप उपाध्याय, श्री रोहित बोड़ा, श्री राजेश ओझा, श्री आत्मा राम भाटी, डॉक्टर मनोज हर्ष, श्री गिरीश पुरोहित, श्री इरशाद अज़ीज़, श्री अजित राज आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की। 


Sunil Gajjani- Honoured

1 टिप्पणी:

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: