पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

सोमवार, 15 जनवरी 2018

श्री सत्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में लोहड़ी उत्सव आयोजित


मुरादाबाद : जनवरी 13, 2018: श्री सत्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, मुरादाबाद में लोहड़ी उत्सव बड़े उत्साह एवं उमंग से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, संगीत, नाटक, गोष्ठी आदि कर सबका मन मोह लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि/ वक्ता डॉ अवनीश सिंह चौहान एवं मुख्य अतिथि/ वक्ता डॉ रमेश यादव रहे। श्रद्देय देवेंद्र मलिक जी, चेयरमैन, ने इंस्टीट्यूट्स में कार्यरत सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना की। संस्थान के कर्मठ निदेशक डॉ अनुज त्यागी एवं समाजसेवी उप निदेशक डॉ सत्यवीर सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: