पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

सोमवार, 5 मार्च 2018

स्वर दीप यज्ञ का भव्य आयोजन

पंडित मदनमोहन गोस्वामी जी के छायाचित्र पर डॉ सोमा सिंह द्वारा पुष्पांजलि

मुरादाबाद : मार्च 04, 2018। पंडित मदनमोहन गोस्वामी संगीत अकादमी, मुरादाबाद के तत्वावधान में स्वर दीप यज्ञ का भव्य आयोजन रविवार शाम पंचायत भवन के ऑडिटोरियम में हुआ। अकादमी के अधिष्ठाता युवा संगीतज्ञ डॉ विनीत गोस्वामी के निर्देशन में 100 से अधिक प्रशिक्षु संगीतज्ञों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। दिल्ली से पधारी डॉ सोमा सिंह ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से शमा बाँध दिया। इस कार्यक्रम में एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, नगर विधायक रीतेश गुप्ता जी, मेयर विनोद अग्रवाल जी, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन जी एवं मनीष जैन जी, वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य देवेन्द्र देव जी एवं नवगीतकार दादा माहेश्वर तिवारी जी, युवा तबला वादक सुकान्तो बाजपेयी जी, युवा कवि एवं आलोचक डॉ अवनीश सिंह चौहान, शिक्षाविद डॉ सत्यवीर सिंह चौहान, साहित्यकार मनोज मनु जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। जनपद की शान बाबा संजीव आकांक्षी जी ने बेहतरीन मंच संचालन किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ विनीत जी, डॉ नवनीत गोस्वामी एवं डॉ रचना गोस्वामी ने आभार अभिव्यक्ति की।

 

Swar Deep Yajna @ Moradabad, U.P., India

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: