बरेली : सोमवार 5 सितंबर 2023 को बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म एवं बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) में संयुक्त रूप से 'शिक्षक दिवस' का शुभारंभ छात्रछात्राओं की उज्जवल उपस्थिति में अतिथियों-आचार्यो द्वारा सरस्वती पूजा से हुआ।
बी.ए. (मास कम्युनिकेशन) की छात्रा बरशानी गुप्ता ने बतौर मंच संचालक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बीबीए (फाइनेंस एण्ड टेक्सेशन) की छात्रा संस्कृति द्विवेदी को माँ सरस्वती की वंदना— "या कुन्देन्दु तुषार हार धवला" प्रस्तुत करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति के उपरांत छात्रा गरिमा वर्मा ने अपने वक्तव्य में गुरु की महिमा का वर्णन किया, जबकि संस्कृति द्विवेदी, प्रियांशी गुप्ता एवं सलोनी गुप्ता ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किये।" तदुपरांत आचार्य डॉ सुनील सिंह ने कहा, "डॉ राधाकृष्णन परम विद्वान् थे और उनके विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।" इस अवसर पर उपस्थित आचार्यगण— श्री अतुल बाबू, सुश्री शिवानी सक्सेना, श्रीमती मोनिका आदि ने भी अपने विचार रखकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
आचार्य (अंग्रेजी) व प्राचार्य डॉ अवनीश सिंह चौहान ने विद्यार्थियों-आचार्यो को सम्बोधित करते हुए कहा, "शिक्षक दिवस का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हमारी जड़ें भारतीय ज्ञान परंपरा (Indian Knowledge System) से जुडी हुई हैं।" उन्होंने शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) के अंतर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित शार्ट-टर्म-ट्रेनिंग-प्रोग्राम की स्मृतियों को ताजा करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा और उस पर आचार्य प्रवर श्री वेंकटराघवन, डॉ राम शर्मा, श्री अनुराग देशपाण्डे, डॉ तुलसी कुमार जोशी, आचार्य श्रेयस जी, डॉ माला कपाड़िया, श्री विनायक भट, श्री राघव कृष्ण, श्री अमन गोपाल, डॉ सुब्रमण्य कुमार, ब्रिगेडियर जीवन राजपुरोहित, श्री वेंकटेश्वर पाई, प्रो वी. रामनाथन आदि के विचारों को भी बिंदुवार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की माननीया कुलपति डॉ लता अग्रवाल एवं कुलसचिव डॉ एस के ठाकुर ने शिक्षक दिवस पर उक्त महाविद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। फोटोग्राफी का कार्य चमन बाबू व प्रवीण ने किया। कार्यक्रम का समापन सहायक आचार्य अतुल बाबू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
Teacher's Day Celebration (Sep 5, 2023) in BIU Collegee of Humanities & Journalism and BIU College of Management, Bareilly International University.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: