बरेली : रंगों का त्यौहार होली के आगमन पर 'बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म' एवं 'बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट' (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) में संयुक्त रूप से रंगोली प्रतियोगिता एवं स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
रंगोली प्रतियोगिता
उक्त सन्दर्भ में दोनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगों के माध्यम से आकर्षक रंगोली बनाई और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में बीबीए (फाइनेंस एण्ड टेक्सेशन) एवं बी.कॉम (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों— गरिमा वर्मा, शिफा इंतज़ार, विष्णु गुप्ता, अक्षिता पाण्डेय, प्रियांशी गुप्ता व निमरा खान के समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि बीए (मास कम्युनिकेशन) द्वितीय वर्ष के के छात्र-छात्राओं— वंशिका पटेल, युसरा ज़ैदी, बरषानी गुप्ता, रूबी नूर, ज़मज़म फातमा लुत्फी, सलोनी गुप्ता, यांका गंगवार, तान्या सिंह, हेमेश कुमार हर्षित पटेल, अनिरुद्ध सिंह, आयुष कुमार व विकास पटेल के समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
स्पोर्ट्स मीट
इसके अंतर्गत दोनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बास्केट बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि गतिविधियों में प्रतिभाग किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
जागरूकता सन्देश
जागरूकता सन्देश
इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उत्सवधर्मिता और आगामी रंगपर्व के उल्लास को जीवंत बनाये रखने का सन्देश दिया। कई प्रतिभागी विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में सेल्फी लेकर और संदेशपरक वीडियो क्लिप बनाकर इन्हें सोशल मीडिया में भी शेयर किया है।
मुक्तकंठ से प्रशंसा
इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की माननीया कुलपति डॉ लता अग्रवाल, कुलसचिव डॉ एस के ठाकुर और दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्य/ डीन डॉ अवनीश सिंह चौहान ने डॉ सुनील कुमार सिंह, अतुल बाबू, शिवांशु अग्निहोत्री, मोनिका, श्वेता सिंह, शालिनी सिंह, चमन बाबू, प्रवीण कुमार, चमन कुमार सहित सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
समाचार प्रस्तुति :
'वंदे ब्रज वसुंधरा' सूक्ति को आत्मसात कर जीवन जीने वाले वृंदावनवासी डॉ अवनीश सिंह चौहान (जन्म 4 जून, 1979) का नाम वेब पर हिंदी नवगीत की स्थापना करने वालों में शुमार है। वर्तमान में वे बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली के मानविकी एवं पत्रकारिता महाविद्यालय में प्रोफेसर और प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
Rangoli Making and Sports Meet on Holi in BIUCHJ & BIUCM
बहुत सुंदर,बहुत-बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद,साहिब बंदगी!साहिब जी।