पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

शनिवार, 18 मई 2024

उत्कृष्ट योगदान के लिए इंजीनियर अनुज पचौरी सम्मानित


बरेली : बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज़ एण्ड जर्नलिज़्म एवं बीआईयू कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) में संयुक्त रूप से ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों महाविद्यालयों के ढांचागत विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंजीनियर अनुज पचौरी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मोनिका एवं श्वेता शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की वंदना— "हे शारदे माँ, हे शारदे माँ / अज्ञानता से हमें तार दे माँ" से हुआ। माँ सरस्वती को नमन करते हुए प्राचार्य डॉ अवनीश सिंह चौहान ने कहा, “अनुज जी कर्मठ एवं जुझारू व्यक्ति हैं। उनके अथक प्रयासों और असाधारण कौशल ने इन महाविद्यालयों के ढाँचागत परिदृश्य को सुन्दर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी रचनात्मक दृष्टि से छात्रों को उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अत्याधुनिक परिसर प्राप्त हो सका हैं। तदुपरांत अनुज पचौरी ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हम जो भी कार्य करें, दिल से करें; सफलता अवश्य मिलेगी।" 

इस अवसर पर दोनों महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी इंजीनियर अनुज पचौरी  के साथ फोटो खिचवाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। आचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह, शिवांशु अग्निहोत्री, मोनिका, श्वेता सिंह, शालिनी सिंह सहित 'सिविल डिपार्टमेंट' के समस्त कर्मचारियों ने अनुज जी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। फोटोग्राफी प्रवीण कुमार और चमन बाबू ने की। मंच-सञ्चालन बी.कॉम (ऑनर्स) की छात्रा ज़मज़म फातिमा लुत्फी ने किया, जबकि सहायक आचार्य अतुल बाबू ने आभार व्यक्त किया। 







समाचार प्रस्तुति : 
'वंदे ब्रज वसुंधरा' सूक्ति को आत्मसात कर जीवन जीने वाले वृंदावनवासी डॉ अवनीश सिंह चौहान (जन्म 4 जून, 1979) का नाम वेब पर हिंदी नवगीत की स्थापना करने वालों में शुमार है। वर्तमान में वे बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली के मानविकी एवं पत्रकारिता महाविद्यालय में प्रोफेसर और प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

Samman Samaroh in BIUCHJ & BIUCM, Bareilly International University

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: